गुफरान ने जयप्रकाश बनकर की हिन्दू युवती से शादी, निकाह करने को बना रहा था दबाव, गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

बलिया, 8 मार्च (हि.स.)। मुस्लिम युवक गुफरान ने अपनी पहचान छिपाकर हिन्दू युवती से जयप्रकाश बनकर मंदिर में शादी कर ली। बाद में दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए युवती पर दबाव बना रहा था कि वह निकाह कर ले। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो वह गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के पीआरओ ने शनिवार को बताया कि उभांव थाने पर एक युवती ने प्रार्थना पत्र दिया था कि वह अपने मोबाइल पर फेसबुक व इस्ट्राग्राम चलाती है। जिस पर जयप्रकाश नामक लड़के ने इस्ट्राग्राम के जरिए युवती से संपर्क किया। युवती ने जयप्रकाश के झांसे में आकर उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। बीते दो बीते मार्च को जयप्रकाश ने हिन्दू युवती को अपनी बातों में लेकर पास के सलेमपुर मन्दिर में ले जाकर शादी कर ली। इसके बाद उसने एक कमरे में ले जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाया। इसका उसने मोबाइल में वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसने अपने हिन्दू नहीं होने और मुस्लिम होने की बात बताई। युवक ने अपना नाम मो. गुरफान अहमद बता दिया। साथ ही अपने पिता का नाम भी मो. इलियास बताया जो जमुआव खामपुर थाना उभांव का निवासी है। उसने युवती से कहा कि अब उसे मुस्लिम धर्म अपना कर मेरे साथ निकाह करना पड़ेगा। पुलिस के अनुसार उभांव थाने पर धारा 64/61(2) /304 (2) /318 (4) बीएनएस व 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। उभाँव के प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को गुफरान अहमद उर्फ लाला पुत्र मु. इलियास को डम्बल बाबा परती के पास मन्दिर से गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी