बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप, भारत-म्यांमार सीमा से ढाका तक हिली धरती
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

ढाका, 05 मार्च (हि.स.)। बांग्लादेश में आज राजधानी ढाका समेत कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 दर्ज की गई। भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों- मणिपुर, असम, मेघालय एवं नगालैंड और पड़ोसी देश म्यांमार के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।बांग्लादेश मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी ढाका और देश के कुछ स्थानों में सुबह 11:36 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप अवलोकन एवं अनुसंधान केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप मध्यम तीव्रता का था। बांग्ला भाषा के अखबार 'प्रोथोम अलो' के अनुसार, मौसम विज्ञान विभाग के भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के प्रभारी अधिकारी रुबैयत कबीर ने कहा कि भूकंप से नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। इसके साथ ही पिछले 10 दिन में देश के अलग-अलग हिस्सों में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। विभाग की गणना के मुताबिक 2024 में देश और आसपास के इलाकों में 53 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप विज्ञानियों का मानना है कि छोटे या मध्यम भूकंपों की संख्या में वृद्धि बड़े भूकंप का संकेत हैं।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद