खेलो इंडिया यूथ गेम को लेकर भागलपुर पहुंचा मशाल

भागलपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर में बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 4 मई से 15 मई के बीच किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता में देश के टॉप खिलाड़ी भागलपुर मे अपना जौहर दिखाएंगे। इसके सफल आयोजन को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में कई बार बैठक की गई है। जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने सोमवार को बताया कि इस खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत 4 से 15 मई तक चलने वाले गेम में देश के नामचीन खिलाड़ी भागलपुर पहुंच रहे हैं। जिसमें बैडमिंटन और तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं होंगी। इसलिए उसके सफल आयोजन को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कार्यभार भी सौंप दिया गया है।

आज नेशनल यूथ गेम मशाल जुलूस बांका होते हुए भागलपुर पहुंची है। वहीं भागलपुर के बाद जुलूस नवगछिया होते हुए कटिहार रवाना हो गई। इस मशाल जुलूस में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी के अलावा कई पदाधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।

उल्लेखनीय हो कि इस खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन की प्रतियोगिता भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के मल्टीपरपस हॉल में और तीरंदाजी की प्रतियोगिता सैंडीस कंपाउंड के मुख्य मैदान में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने भागलपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि यह नेशनल गेम सीखने की जरूरत है। आज के युवा इस गेम में दर्शक बन कर मौजूद हों, ताकि खेल से दिलचस्पी हो और मुख्यमंत्री की योजना मेडल लो नौकरी पाओ पर भी खरा उतरेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर