(राउंड अप)  बंगाल बजट : ममता सरकार ने की बड़ी घोषणाएं, सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी

कोलकाता, 12 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल सरकार ने 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। वित्त राज्यमंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बुधवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 3.89 लाख करोड़ का बजट पेश किया। बजट में ग्रामीण विकास और पंचायत के लिए 44 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही, घाटाल मास्टर प्लान के लिए भी बड़ा आवंटन किया गया। स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और 'पथश्री' योजना के तहत भी बजट में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, 'लक्ष्मी भंडार' योजना के लिए इस बार बजट में अतिरिक्त राशि आवंटित नहीं की गई।

राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जो एक अप्रैल से लागू होगी।

बजट में प्रमुख घोषणाएं:-पथश्री योजना: सड़कों के विकास के लिए 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन।-बंगालर बाड़ी योजना: 16 लाख नए घरों के निर्माण के लिए 9,600 करोड़ रुपये का प्रावधान।-घाटाल मास्टर प्लान: इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का आवंटन कुल बजट 1,500 करोड़ रुपये।-गंगा सागर परियोजना: पुल निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित।-नदी बंधन परियोजना: नदी क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के लिए 200 करोड़ रुपये का प्रावधान।-शिक्षा क्षेत्र: उच्च शिक्षा के लिए 6,593.58 करोड़ रुपये और स्कूल शिक्षा के लिए 41,153.79 करोड़ रुपये का आवंटन।-आशा कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्टफोन: 70,000 आशा कर्मियों को स्मार्टफोन देने की घोषणा।-महिला एवं बाल कल्याण: इस क्षेत्र में बजट आवंटन बढ़ाया गया।

विधानसभा में हंगामा, भाजपा का वॉकआउटबजट पेश होने के दौरान विधानसभा में भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने राज्य और केंद्र के डीए में अंतर को लेकर नारेबाजी की और सरकारी नौकरियों की मांग उठाई। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर भी विरोध जताया गया। बाद में भाजपा विधायकों ने वॉकआउट कर दिया।

ममता की कविता से बजट का समापनमुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लिखी एक कविता पढ़कर चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बजट सत्र का समापन किया। स्पीकर विमान बनर्जी ने भाजपा विधायकों के विरोध की निंदा की।

-----

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर