प्रयागराज से चित्रकूट जा रहे झारखंड के श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त, 20 घायल
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/4ce81f3a8add695bb9b4c75825b426cc_210273876.jpg)
चित्रकूट, 9 फरवरी (हि.स.)। महाकुंभ में स्नान के बाद चित्रकूट आ रहे झारखण्ड के श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 20 श्रद्धालु घायल हैं, जिनमें 10 लोगों की हालत गंभीर है।
हादसा रविवार को रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास हुआ। झारखंड देवधर के रहने वाले श्रद्धालु एक प्राइवेट बस में सवार होकर प्रयागराज स्नान करने के बाद चित्रकूट दर्शन को आ रहे थे। रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से निकालकर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 10 श्रद्धालुओं की ज्यादा चाेटें आई हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बस में करीब 74 श्रद्धालु सवार थे, जो सभी लोग प्रयागराज स्नान के लिए आये हुए थे। यहां से वे सभी चित्रकूट दर्शन करने आ रहे थे, तभी यह हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसके लिए सारे इंतजाम किए जा रहे हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक