सड़क निर्माण से तटबंध होगा पूरी तरह सुरक्षित और मजबूत: विधायक शैलेंद्र
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/d644c3dc0f4fd898ad30a3fc297c8b47_2032816938.jpg)
भागलपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों को गंगा के बाढ़ से बचाने वाले नरकटिया-नारायणपुर जमींदारी गंगा तटबंध पर सड़क का कालीकरण होगा। गुरुवार को विधायक ई.शैलेंद्र ने बताया कि यह पूरे क्षेत्र के बड़ी राहत वाला उपहार है।
विधायक ने बताया कि लगभग 55 करोड़ की लागत से बिहपुर के सभी तटबंध सुरक्षित होगा। जमींदारी गंगा तटबंध पर लगभग 11 किलोमीटर सड़क के कालीकरण कार्य पर करीब 30 करोड़, खरीक के राघोपुर से खैरपुर करीब छह किमी तटबंध सडक के कालीकरण कार्य पर करीब 16.11 करोड, कहारपुर कोसी तटबंध पर करीब तीन करोड़ 10 लाख और खरीक के सिंहकुंड में कोसी तटबंध की मजबूती पर चार करोड़ 80 लाख रूपया खर्च होना अनुमानित है।
विधायक शैलेंद्र ने बताया कि सड़क निर्माण के साथ-साथ सुरक्षात्मक कार्य होने पर सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित और अधिक मजबूत भी हो जाएगा। इधर नवगछिया पुलिस जिला भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रो.गौतम ने बताया कि जीएफसीसी को इसके स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जीएफसीसी को मांगी गई जानकारी संबधित विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी स्वीकृति मिलते ही निविदा की प्रकिया को शुरू कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर