कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर स्थित ऑटो बैट्री चार्जिंग पॉइंट की दुकान के अंदर सोमवार की सुबह 35 वर्षीय कार मैकेनिक की ईंट से कूचकर कर हत्या कर दी गई। जब सुबह ई-रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेने के लिए पहुंचा तो उसने मिस्त्री का शव लहूलुहान अवस्था में देखकर इसकी जानकारी दुकान मालिक को दी। घटना की सूचना पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण और एसीपी घाटमपुर पहुंचकर पड़ताल की। घटनास्थल से गिलास शराब की बोतल और पानी के पाउच मिले हैं, जिसे फोरेंसिक टीम ने अपनी जांच में शामिल किया है।
जाजमऊ इलाके में रहने वाला 38 वर्षीय मोहम्मद शादाब उर्फ सोनू उरियाना स्थित न्यू अवतार मोटर्स में कार मिस्त्री का काम करता था। रात में देर हो जाने की वजह से वह अक्सर रमईपुर स्थित आवास विकास के रहने वाले रवि शंकर गुप्ता की निर्माणाधीन मार्केट में बनी चार्जिंग पॉइंट में सो जाता था। रविवार की रात भी वह घर ना जाकर चार्जिंग पॉइंट की दुकान में सो गया। सोमवार सुबह कुल्हौली का रहने वाला विजय नाम का चालक अपना ई-रिक्शा लेने पहुंचा तो उसने देखा कि शादाब का शव लहूलुहान अवस्था में चारपाई पर पड़ा हुआ था। उसने इस घटना की सूचना रवि शंकर गुप्ता को दी। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि मृतक और हत्याराें के बीच काफी संघर्ष हुआ होगा क्योंकि दुकान की दीवार पर लगे खून के छींटे इस ओर साफ इशारा कर रहे हैं।
परिजनों के मुताबिक पांच साल पहले शादाब का उसकी पत्नी शौफ़िया से तलाक होने के बाद वह शराब पीने का आदी हो गया था। कई दिनों तक घर भी नहीं आता था। इसी के चलते उसका आठ साल का बेटा अपनी दादी के पास रहता था।
घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त दक्षिण आशीष श्रीवास्तव ने साेमवार काे बताया कि शादाब को बड़े ही बेरहमी से कूचकर हत्या कर दी गई है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने कई अहम सुराग अपनी जांच में शामिल किए है। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस हर पहलुओं पर जांच करते हुए जल्द से जल्द घटना का खुलासा करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap