पानीपत: सीएम विंडो व जन संवाद में आई समस्याओं का जल्द करें निस्तारण:टीनू पोसवाल
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

पानीपत, 25 अप्रैल (हि.स.)। नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय और नगराधीश टीनू पोसवाल ने शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में पिछले वर्ष की जन समस्याओं के समाधान को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निगम संयुक्त आयुक्त और नगराधीश ने जनता समाधान शिविर, सीएम विण्डों और जन संवाद में आई समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है। उन्होंने सभी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये की वे समस्याओं के समाधान में रूचि लें।
उन्होंने कहा कि सीएम विण्डों से जुड़ी समस्याओं का हमें तत्परता से समाधान करना है। उपायुक्त से जिन विभागों की समस्याएं बचती हैं उनका कारण जाना व तत्परता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिन विभागों की समस्याओं का निस्तारण नही हो पाया है। एक-एक करके सभी विभागों के अध्यक्षों से कारण पूछा व निर्देश दिए कि जितना जल्दी हो सके समस्याओं का समाधान करें।
इस मौके पर डीएसपी सतीश वत्स,सीएमओ डॉ. विजयपाल मलिक, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश शर्मा,जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, जीएम रोड़वेज विक्रम काम्बोज,प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी भूपेंद्र चहल आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा