हिसार: खुद की रक्षा करने में भी महिलाओं का आत्मनिर्भर बनना जरूरी : डॉ. अनीता सहरावत

कैंप में छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते कोच रोहतास कुमार।

सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने एफसी कॉलेज की छात्राओं को दी सेल्फ डिफेंस

की ट्रेनिंग

हिसार, 22 मार्च (हि.स.)। शहर के एफसी महिला कॉलेज में सेल्फ डिफेंस कैंप का

आयोजन किया गया। इमसें सेल्फ डिफेंस कोच रोहतास कुमार ने कॉलेज की छात्राओं को सेल्फ

डिफेंस की ट्रेनिंग दी। इस अवसर पर एफसी कॉलेज की प्रिंसिपल अनीता सहरावत, सीआर कॉलेज

ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. उर्मिला मलिक, कॉलेज प्रोफेसर्स व स्टाफ सदस्य उपस्थित

रहे। कैंप का आयोजन डॉ. पल्लवी आर्या व अल्पना गुप्ता ऑग्रेनाइजर एनएसएस पीओ एफसी कॉलेज

की देखरेख में हुआ।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनीता सहरावत ने शनिवार काे कहा कि आज जब महिलाएं हर क्षेत्र में

आत्मनिर्भर बन रही हैं तो उन्हें खुद की रक्षा करने में आत्मनिर्भर होना भी जरूरी है

और इसके लिए सेल्फ डिफेंस अनिवार्य है। इसलिए लड़कियों को इसकी ट्रेनिंग जरूर लेनी

चाहिए। कैंप के दौरान 100 छात्राओं ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग ली।

सीआर लॉ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. उर्मिला मलिक ने कहा कि आज के दौर

में लड़कियों के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग बेहद जरूरी है। इसे स्कूली शिक्षा से

ही अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि लड़कियां खुद को कमजोर न समझें और वे हर जगह पूरे

आत्मविश्वास के साथ बिना किसी डर के आ जा सकें। सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग से लड़कियां

खुद की रक्षा करने में समर्थ होती हैं और यह ट्रेनिंग शिक्षा के दौरान जरूरी दी जानी

चाहिए।

कोच रोहतास कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य अधिक से अधिक लड़कियों व महिलाओं

को सेल्फ डिफेंस में पारंगत करना है। इसी के चलते उन्होंने सेल्फ डिफेंस सोसायटी का

गठन भी किया है जिसके तहत न केवल हरियाणा बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी कैंप लगाकर

लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग प्रदान की जाती है। अब तक हजारों लड़कियों को

इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि एफसी कॉलेज की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस

की विभिन्न तकनीकें सिखाई गई जो किसी भी आपात स्थिति में खुद की रक्षा करने में कारगर

हैं। इसके तहत गले, आंखों, छाती व सिर पर वार, दुपट्टे को हथियार बनाना तथा एक ही वार

में सामने वाले को बेहोश करने आदि की तकनीकें शामिल हैं। इस कैंप में छात्राअें ने

पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और ट्रेनिंग के बाद लड़कियों के आत्मविश्वास में काफी

बढ़ोतरी हुई।

रोहतास कुमार ने बताया कि कैंप में उपस्थित हुए अतिथियों को प्रशस्ति पत्र

देकर सम्मानित किया गया जिनमें प्रिंसिपल अनीता सहरावत, सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल

डॉ. उर्मिला मलिक, समाजसेविका साधिका अरोड़ा, रेखा गर्ग व नीतू जैन तथा समाजसेवी प्रवीन

हिन्दू शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर