
जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए प्रताप नगर थाने के पुलिस कांस्टेबल कन्हैयालाल को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कांस्टेबल कन्हैयालाल एक केस में पीड़ित को 4 फरवरी से बार-बार धमका रहा था। पीड़ित ने एसीबी में शिकायत कर बताया था कि प्रताप नगर थाने के पुलिस कांस्टेबल कन्हैयालाल 10 हजार रुपए मांग रहा है। धमकी देकर ये भी कह रहा है-4 घंटे का रास्ता है, उठा कर ले जाऊंगा। इससे परेशान होकर वह एसीबी पहुंचा और शिकायत दी।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी जयपुर नगर प्रथम जयपुर टीम को पीडित ने शिकायत दी कि पुलिस थाना प्रताप नगर का कांस्टेबल कन्हैयालाल की ओर से परिवादी को वरुण से खरीदे गए कैमरे के संबंध में थाना प्रताप नगर पर दर्ज रिपोर्ट में मामला निपटाने तथा कानूनी अड़चन में नहीं फंसाने की एवज में रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।इस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद जयपुर नगर प्रथम टीम ने ट्रैप योजना बनाई। इसके बाद कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश