दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत योजना को लेकर 10 अप्रैल करेगी केंद्र के साथ समझौता

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। दिल्ली सरकार जल्द ही आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना को लेकर केन्द्र सरकार से समझौता करेगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

दिल्ली के स्वास्थ मंत्री पंकज सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि राजधानी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू करने के लिए 10 अप्रैल को केंद्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य एक महीने के भीतर एक लाख लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना में नामांकन करना है।

इसके अलावा पंकज सिंह ने बताया कि दिल्ली सरकार ठीक से काम नहीं करने वाले किराये पर चल रहे मोहल्ला क्लीनिकों बंद करेगी। उनके स्थान पर सरकारी भूमि पर नए क्लीनिक खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में लगभग सात मोहल्ला क्लीनिक किराए के परिसर में चल रहे हैं। इनमें ेसे लगभग 160 क्लीनिक ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। उन्हें बंद कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एबी-पीएमजेएवाई आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है। केंद्र सरकार ने अब 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को भी इसकी सुविधा प्रदान की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर