रियासी में 71 वर्षीय व्यक्ति गोली लगने से मृत पाया गया
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

जम्मू, 17 मार्च (हि.स.)। रियासी जिले के टांडा इलाके में सोमवार को 71 वर्षीय व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मृत पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अब्दुल करीम (71) पुत्र दीन मोहम्मद निवासी टांडा रियासी को गोली लगने से मृत पाया गया।
उन्होंने बताया कि घटना के समय मृतक के पास से 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गई।
इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता