डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी की लगाई फटकार

जौनपुर, 22 मार्च (हि.स)। जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को जन सुनवाई के दौरान पेंशन न मिलने की शिकायत पर अचानक समाज कल्याण विभाग का निरीक्षण किया। साथ ही विकास भवन के अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान समाज कल्याण विभाग और अन्य विभागों में अफरा तफरी मच गई। इस मामले में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि आज जनसुनवाई के दौरान एक वृद्ध महिला ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। इस पर तत्काल समाज कल्याण विभाग का निरीक्षण किया तो पाया कि उसके खाते में पैसा आया है। उसका पासबुक भी अपडेट नहीं था। वहीं समाज कल्याण विभाग में इस तरह के लगभग 2204 आवेदन अभी पेंडिंग में हैं जबकि पूर्व में मेरे द्वारा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करके सभी मामलों का निस्तारण कर दिया गया था। पिछली बार इनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था। इस बार इनके खिलाफ सर्विस बुक पर वार्षिक निरीक्षण के बाद प्रतिकूल प्रविष्टि भरी जायेगी। साथ ही सीडीओ को निर्देशित किया गया है कि सभी विभागों में सभी पटलों पर अधिकारियों कर्मचारियों के नाम की पट्टिका लगी रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर