डीयू ने होली पर महिला सुरक्षा को लेकर स्थापित किया नियंत्रण कक्ष
- Admin Admin
- Mar 06, 2025

नई दिल्ली, 6 मार्च (हि.स.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने होली के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था और विशेषकर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसके अलावा 24 घंटे चलने वाली ‘वामिका’ पुलिस वैन भी तैनात रहेगी।
डीयू कुलसचिव ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 14 मार्च को रंगों का त्योहार मनाया जाएगा। होली से जुड़े उत्सव पूरे सप्ताह चलते हैं और लोग होली मूड में दिखाई देते हैं। विश्वविद्यालय होली खेलने के खिलाफ नहीं है, लेकिन होली को सुरक्षित तरीके से खेलने पर जोर दिया जाता है। दिल्ली विश्वविद्यालय इस अवधि के दौरान परिसर में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए होली के नाम पर किसी भी संभावित गुंडागर्दी या उपद्रवी आचरण, विशेष रूप से महिला छात्रों को निशाना बनाने वालों से निपटने के लिए परिसर, छात्रावासों और कॉलेजों में विस्तृत आंतरिक और बाह्य सुरक्षा व्यवस्था की दिशा में कदम उठाए जा चुके हैं।
कानून और व्यवस्था अधिकारियों, प्रॉक्टोरियल बोर्ड, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर ऑफिस और सुरक्षाकर्मियों के साथ समन्वय में विश्वविद्यालय कड़ी निगरानी रखने और अनुशासन लागू करने के लिए दृढ़ संकल्प है ताकि उत्सव की आड़ में कुछ भी अप्रिय न हो, ताकि सुरक्षा की भावना बनी रहे और होली के त्योहार के दौरान किसी भी छात्र और कर्मचारी की भावना और सम्मान को ठेस न पहुंचे।
विश्वविद्यालय के उत्तर और दक्षिण परिसर में एक संयुक्त नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। परिसर के चारों ओर विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों और कानून प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा मोबाइल गश्त भी सुनिश्चित की जाएगी। परिसर में 24x7 निगरानी सुरक्षा के लिए वामिका (संपर्क एसएचओ, मौरिस नगर 8750870128) नामक पुलिस वाहन उपलब्ध रहेगा।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है तथा कहा है कि विश्वविद्यालय सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण होली सुनिश्चित करने के लिए इन सभी निकायों एवं एजेंसियों के साथ पूर्ण समन्वय से काम करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार