जम्मू -कश्मीर पर एस जयशंकर के बयान का तरुण चुघ ने किया समर्थन, बोले- लोगों ने पीएम के विजन पर जताया भरोसा

नई दिल्ली, 6 मार्च (हि.स.)। जम्मू कश्मीर पर विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर के बयान का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने समर्थन किया है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तरुण चुघ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में स्थायी विकास और शांति की बहाली हो गई है। आज जम्मू-कश्मीर ढांचागत विकास की राजधानी बनकर सामने आया है। भारतीय रेल श्रीनगर तक पहुंच गई है। जम्मू कश्मीर की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन पर लगातार भरोसा जताया है। स्थानीय निकाय चुनावों में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी की है। यह स्पष्ट करता है कि जम्मू-कश्मीर की जनता ने भारी वोटिंग के माध्यम से अपनी भूमिका स्पष्ट की है। जम्मू-कश्मीर ने बॉयकॉट से वोटिंग तक का सफर तय किया है। आतंकवाद की राजधानी से लेकर पर्यटन की राजधानी तक का सफर जम्मू कश्मीर ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तय किया है। आज यहां आतंकवाद का खात्मा हो गया है।

गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा कि जम्मू कश्मीर की वादियों और उसकी खूबसूरती अब नया इतिहास लिख रही हैं। वहां के अनुसूचित जाति और जनजाति भाइयों को आरक्षण मिल रहा है। वहां पर पत्थरबाजी लगभग पूरी तरह खत्म हो चुकी है। हमारी सरकार ने आतंकवाद को समूल नाश किया है। जम्मू कश्मीर की पग-पग भूमि हमारी मातृभूमि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दोनों सदनों ने इस संकल्प को दोहराया है।

तरुण चुघ ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में राजा हरिसिंह के बारे में अमर्यादित शब्दों के प्रयोग को बहुत निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी घोर निंदा करती है और राजा हरिसिंह ने जम्मू-कश्मीर में बदलाव लाया, नागरिकों के अधिकारों के लिए काम किया। उन्होंने 1931 के गोलमेज सम्मेलन में भारत की आजादी की कामना करते हुए सभी भारतीय रियासतों को एक भारत श्रेष्ठ भारत के साथ जोड़ा।

उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार तो लगातार जम्मू कश्मीर की एकता और अखंडता के साथ खिलवाड़ करता रहा है। राजा हरिसिंह को हम लोग ग्रेट रिफॉर्मर के तौर पर देखते हैं।

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लंदन में एक पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा था कि कश्मीर में हमने ज्यादातर समस्याओं का समाधान कर लिया है। अनुच्छेद 370 को हटाना पहला कदम था। उसके बाद कश्मीर में विकास और आर्थिक गतिविधियां बढ़ीं, सामाजिक न्याय और चुनाव हुए। यह दूसरा कदम था। अब हम कश्मीर के उस हिस्से की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, जिसे चुराया गया है। जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है। वो पूरा होता है तो मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि कश्मीर पर सारी समस्याओं का हल हो जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

   

सम्बंधित खबर