सोनीपत टोल प्लाजा कर्मी की हादसे में मौत, केस दर्ज

सोनीपत, 9 फ़रवरी (हि.स.)। सोनीपत

के कुंडली थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंधु बॉर्डर के पास एमसीडी टोल कर्मचारी की हादसे

में मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनीपत के गांव जाटी कलां निवासी सोनू (33) के रूप में हुई है।

सोनू

अपने साथियों के साथ टोल प्लाजा के पास खड़े थे। इसी दौरान पानीपत की ओर से आ रहे कैंटर

ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे सोनू घायल हो गया तो उनके साथियों ने राजा हरिश्चंद्र

अस्पताल नरेला दिल्ली पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सोनू को ज्यादा रक्त बहने के कारण

मृत घोषित कर दिया।

रविवार को मृतक के भाई मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने कैंटर

चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसआई दीपक के नेतृत्व में पुलिस टीम मामले की

जांच कर रही है। मनोज के अनुसार, परिवार में दो भाई थे और सोनू छोटा था। मृतक के परिवार

ने कैंटर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर