आईपी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में लहराया परचम
- Admin Admin
- Feb 09, 2025
![](/Content/PostImages/a15151c1b1a789cd84c2e67650c15cc7_1654221113.jpg)
नई दिल्ली, 09 फ़रवरी (हि.स.)। गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से संबद्ध इंस्टीट्यूट एनडीआईएम की छात्रा जीयूओ विस्मया बिनु ने देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में कलारीपयट्टू खेल स्पर्धा में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में तलवार और ढाल श्रेणी में रजत पदक और उर्मी और ढाल श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में उन्होंने दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। 38 वें राष्ट्रीय खेल स्पर्धा उत्तराखंड के देहरादून में 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं।
इस प्राचीन मार्शल आर्ट कला कलारीपयट्टु को विस्मया बिनु ने 8वीं कक्षा से सीखना शुरू कर दिया था। उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन को बेहतर किया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन से विश्वविद्यालय और राज्य को गौरवान्वित किया है। उन्होंने दिल्ली मलयाली एसोसिएशन, आरके पुरम सेक्टर-4 में सुमेश पीबी गुरुक्कल के मार्गदर्शन में इस खेल स्पर्धा के लिए अपने कौशल को विकसित किया और इस ऐतिहासिक कला के तकनीकों को सीखने के लिए कठिन प्रशिक्षण लिया। उन्होंने दिल्ली राज्य कलारीपयट्टू चैंपियनशिप समेत कई खेल प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं, और भारतीय कलारीपयट्टू संघ में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने गोवा में आयोजित 37वें राष्ट्रीय खेलों में भी दो रजत पदक भी जीते हैं। कलारीपयट्टू, जो दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट्स में से एक है, अपनी चपलता, युद्ध तकनीकों और तलवार, ढाल और लचीले उर्मी जैसे हथियारों के उपयोग के लिए जाना जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार