हिसार में एयरपोर्ट के पास मिला मेडिकल वेस्ट, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
- Admin Admin
- Feb 08, 2025
![](/Content/PostImages/0c4485b0b662266bc8c64bd81d8a12d3_778612130.jpg)
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस तरह मेडिकल वेस्ट का निपटान गैर कानूनी
हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। शहर के एयरपोर्ट की दीवार के पास भारी मात्रा में
मेडिकल वेस्ट मिला है। माना जा रहा है कि इस मेडिकल वेस्ट का गैर-कानूनी ढंग से निपटान
किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पुराना बरवाला रोड के पास
झाड़ियों में यह मेडिकल वेस्ट मिला है। इसमें एक्सपायर्ड कंडोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट
किट और पौरूष वर्धक दवाइयां फेंकी गई हैं, जो स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा बन
सकती हैं। स्थानीय लोगों की चिंता है कि इन दवाओं का दुरुपयोग हो सकता है। नियमों के
अनुसार मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसका निपटान विशेष
प्रक्रिया के तहत किया जाना चाहिए, जिसकी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होती है।
सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। डॉ. अजय बिश्नोई
ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ड्रग इंस्पेक्टर अजय लुहाच के अनुसार यह एक गंभीर
मामला है और इसकी सूचना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दी जाएगी। मेडिकल वेस्ट इस तरह से
फेंकने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हिसार के सेक्टर 27-28 में स्थित एक निजी कंपनी
को मेडिकल वेस्ट के निपटान का अधिकार दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का
कहना कि मेडिकल वेस्ट को न तो खुले में फेंका जा सकता है और न ही मिट्टी में दबाया
जा सकता है। यह घटना मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
जांच के बाद ही पूरे तथ्य सामने आएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर