सोनीपत: टैंपू व ई-रिक्शा में टक्कर से महिला की माैत, बेटी घायल

-टैंपू चालक के खिलाफ

केस दर्ज, शव सोनीपत के नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखा

सोनीपत, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत

में टैंपो व ई-रिक्शा में टक्कर से रिक्शा में सवार महिला की माैत हाे गई जबकि उसकी बेटी घायल हाे गई। महिला के शव को सोमवार देर रात नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी

में रखा गया। थाना बहालगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। नरेला

दिल्ली की जेजे कॉलोनी निवासी महिला नीलम ने बताया कि वह सोमवार को अपनी मां सुनीता

के साथ सोनीपत के राठधना में अपनी ताई से मिलने के लिए आए थे। शाम को वह और

उसकी मां ई-रिक्शा में बैठकर वापस अपने घर जा रहे थे। जब वे जाट जोशी कट के पास सोनीपत-बहालगढ

रोड पर पहुंचे तो सोनीपत की ओर से आ रहे एक टैंपो ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मारी।

इससे ई रिक्शा व टैंपो दोनों ही रोड पर पलट गए।

हादसे

में नीलम और उसकी मां सुनीता रोड पर गिरने से मां सुनीता की मौत हो गई। नीलम ने बताया

कि ये हादसा टैंपो चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। यहां पर एकत्र हुए राहगीरों ने

उनको सोनीपत के नागरिक अस्पताल पहुंचाया चिकित्सकों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। थाना

बहालगढ़ के एीएसआई सुरेंद्र ने बताया कि सोमवार को देर शाम सोनीपत नागरिक अस्पताल से

थाना में रुक्का प्राप्त हुआ कि एक औरत की जाट जोशी कट के पास एक्सीडेंट होने के कारण

मौत हो गई है। वे अस्पताल पहुंचे तो वहां पर नीलम मिली। वह भी हादसे में घायल हुई थी।

उसने बताया कि हादसे में मरने वाली उसकी मां सुनीता है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के

अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर