
शिलांग, 29 मार्च (हि.स.)। पूर्वी वायु कमान (ईएसी) की ओर से आयोजित 'मोटर साइकिल अभियान 2025 विंग्स एंड ह्वील्स: शानदार भारतीय वायुसेना, शानदार उत्तर पूर्व' का समापन शनिवार को पूर्वी वायु कमान मुख्यालय शिलांग में हुआ। समापन कार्यक्रम में पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल सूरत सिंह शामिल हुए।
गुवाहाटी स्थित सेना के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि साइकिल अभियान की शुरुआत 18 मार्च को वायुसेना स्टेशन बागडोगरा से हुई थी। अभियान में कुल 38 साइकिल सवार थे। अभियान असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के सुदूरवर्ती सुरम्य और शानदार स्थानों से होकर गुजरा और कुल 2900 किलोमीटर की दूरी तय की। रास्ते में टीम के सदस्यों ने स्थानीय लोगों से बातचीत की। पूर्वोत्तर भारत के युवाओं में भाईचारा, साहस और देशभक्ति की भावना पैदा करने के अलावा अभियान का उद्देश्य विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में टीम द्वारा प्रेरणात्मक व्याख्यानों और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना में उपलब्ध पर्याप्त अवसरों के बारे में जागरूकता फैलाना भी था।
एयर मार्शल सूरत सिंह ने अपने संबोधन में इस साहसिक अभियान को अंजाम देने के लिए टीम के अदम्य उत्साह और जोशीले दृष्टिकोण के लिए बधाई दी और उनकी प्रशंसा की। उन्होंने शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से चुस्त रहने के लिए खेल और साहसिक गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया। उन्होंने पूर्वोत्तर के अधिक से अधिक युवाओं को भारतीय रक्षा बलों में लाने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए रॉयल एनफील्ड और बीपीसीएल समूह को भी धन्यवाद दिया।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय