हिसार : पुलिस को मिले एसीपी काटने के नोटिस, पूर्व सीएम से मिले

पूर्व प्रधान ईएसआई दिनेश सिवाच ने एसीपी बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से दिया

ज्ञापन

हिसार, 111 मार्च (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक द्वारा कांस्टेबल और एग्जंप्टी

हेड कांस्टेबल (ईएचसी) को एसीपी (सुनिश्चित कैरियर प्रगति) स्केल देने की योग्यता के

संदर्भ में जारी किए गए पत्र के बाद एसीपी वापसी के नोटिस मिलने के बाद पुलिस कर्मचारी

भी एकजुट होने शुरू हो गए हैं।

हरियाणा पुलिस एसोसिएशन के पूर्व जिला प्रधान ईएसआई दिनेश सिवाच ने बताया कि

करीब 2500 पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर एसीपी बचाओ संघर्ष समिति बना ली है। संघर्ष समिति

की तरफ से उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

से मुलाकात की और पुलिस कर्मचारियों के सामने आ रही समस्या के प्रति ज्ञापन दिया और

मामला विधानसभा सत्र में उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे शीघ्र

ही हाईकोर्ट भी शरण लेंगे।

उन्होंने बताया कि तीन मार्च को पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस यूनिट के प्रमुखों

को पत्र जारी कर कांस्टेबल और एग्जंप्टी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) को एसीपी (सुनिश्चित

कैरियर प्रगति) स्केल देने की योग्यता के संदर्भ में पत्र जारी किया। हालांकि इससे

पूर्व 13 मई, 2021 को भी इसी तरह का पत्र जारी किया गया था। इस पत्र के अनुसार अब अब

एसीपी स्केल हरियाणा सिविल सर्विस (एसीपी) रूल्स 2016 के तहत दिया जाएगा। 2016 के नियमों

में सरकार ने कुछ शर्तें लगा दी है। इन शर्तों के अनुसार पहली, दूसरी और तीसरी एसपी

की योग्यता पूरी करने वाले हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को उसके काडर में अगले उच्च

पद पर पदोन्नत कर दिया जाएगा लेकिन उनकी पदोन्नति में यदि कोई विभागीय या अन्य परीक्षा

पास करना, कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करना आदि शामिल हो तो उनको पदों के खाली होने के

बावजूद भी पदोन्नत नहीं किया जाएगा। उनको पदोन्नति के लिए यह शर्तें पास करनी होगी।

यदि कोई कर्मचारी पदोन्नति प्राप्त कर सकता है लेकिन वह यह पदोन्नति छोड़ देता है तो

तीसरे एसीपी स्केल वाले कर्मचारियों की तनख्वाह दूसरे एसीपी स्केल में, दूसरी एसीपी

स्केल वाले कर्मचारियों की तनख्वाह पहले एसीपी स्केल में तय होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर