फरीदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। करीब एक सप्ताह पूर्व गांव करनेरा में आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों द्वारा परिवार वालों को बंधक बनाकर लूट मामले में अपराध शाखा एवीटीएस पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार तडक़े पुलिस टीम को गांव करनेरा में हुई लूट की वारदात में शामिल आरोपी वीरेंद्र व विनीत की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर अपराध शाखा एवीटीएस फरीदाबाद प्रभारी सुंदर ने अपनी टीम के साथ गाँव नाचोली रेलवे लाइन के पास नाका बंदी की जहा पर एक मोटर साइकिल पर दोनों आरोपी आए और पुलिस टीम को देख कर कच्चे रास्ते से भागने लगे, जिसपर पुलिस टीम ने पीछा किया जो थोडी दूर आगे चलकर दोनों मोटर साइकिल सहित गिर गये और फिर पुलिस पार्टी पर जान से मारने के नियत से सीधा फायर किया, जिसपर जवाबी कार्यवाही में विनीत निवासी रामनगर जिला मेरठ उत्तर प्रदेश को पैर में गोली लगी तथा दूसरा आरोपी वीरेंद्र निवासी उत्तर प्रदेश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। घायल विनित को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान विनित के पास से डॉक्टर को 2 जिंदा रोंद, 50000/-रु व एक सोने की चेन मिली, जिसको कब्जा पुलिस में लिया। आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिसकी स्थिति सामान्य है, उपचार उपरांत गहनता से पूछताछ की जाकर कार्यवाही की जाएगी। मौका से अवैध हथियार व खोल तथा मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। रिकॉर्ड अनुसार मोटरसाइकिल दिल्ली से चोरी होनी पाई गई है। अपराधिक रिकॉर्ड से ज्ञात हुआ है कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश के हापुड व मेरठ में लूट व अवैध हथियार के 6 मामले दर्ज है। उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी को पुलिस चौकी सिकरोना में नवीन निवासी गांव करनेरा ने दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 3/4 जनवरी की रात्रि समय करीब 12 बजे 6 व्यक्ति हथियारों सहित घर मे घुस आए और जान से मारने का भय दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस प्रवक्ता आगे बतलाया कि मामले में 4 आरोपी सोनू, बबलू, आकाश व राहुल को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर