फरीदाबाद : सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की दौड़ तेज,लॉबिंग शुरू
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

मंत्री कर रहे हैं बैठक, दो नाम पर सहमति; जल्द होगी घोषणा
फरीदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। फरीदाबाद में निकाय चुनाव में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की रेस तेज हो गई है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक पार्टी पार्षद अजय बैंसला को सीनियर डिप्टी मेयर और मुकेश अग्रवाल को डिप्टी मेयर बना सकती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं हैं कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल दोनों की सहमति पर ये दो नाम फाइनल किए गए हैं। दोनों मंत्रियो ने कई घंटे की बैठक के बाद इस फैसले को लिया है। दोनों ही मंत्री राजनीति के दिग्गज है और फरीदाबाद में दोनों की ही मजबूत पकड़ है। निगम के चुनाव में मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मंत्री विपुल गोयल ने पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का काम किया था। हालांकि अभी तक खाद्य मंत्री राजेश नागर इस सहमति में शामिल नहीं हुए हैं। राजेश नागर बीजेपी के मजबूत नेता है ऐसे में उनकी सहमति काफी महत्व रखती है। नगर निगम फरीदाबाद में सीनियर डिप्टी मेयर के लिए वार्ड नंबर 29 से बीजेपी पार्षद अजय बैंसला का नाम सबसे आगे चल रहा है। उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार रियाज को 6482 वोट से हराकर पार्षद का चुनाव जीता है। अजय बैंसला को इस चुनाव में 7756 वोट मिले ,जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार रियाज को 1274 वोट मिले हैं। वह गुर्जर समुदाय से आते हैं, ऐसे में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का उनको समर्थन भी मिल रहा है। अजय बैंसला मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खेमे से आते हैं और पार्षद की टिकट दिलवाने में भी मंत्री का साथ उनको मिला है। मुकेश अग्रवाल फरीदाबाद के वार्ड नंबर 37 से भाजपा की टिकट पर पार्षद बने हैं। उन्होंने 273 वोट से आजाद उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को हराकर ये जीत हासिल की है। मुकेश अग्रवाल को इस चुनाव में 4774 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर रहे आजाद उम्मीदवार वासुदेव अरोड़ा को 4701 वोट मिले है। मुकेश अग्रवाल, अग्रवाल समाज का बड़ा चेहरा है ऐसे में पार्टी उनको डिप्टी मेयर बनाकर अग्रवाल समाज को साथ रखना चाहती है। निकाय चुनाव जीतने के बाद पार्टी के बड़े नेताओं की बैठकें लगातार जारी हैं। पार्टी नेता चुनाव में मेहनत करने वाले सभी नेताओं को साथ में रखकर इस पदों पर नियुक्ति के लिए नाम पक्के करना चाहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर