शिक्षा व प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का परिवर्तन संभव : उपराष्ट्रपति

केपीबी हिंदुजा कॉलेज के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

मुंबई, 1 मार्च (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि शिक्षा और प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का परिवर्तन संभव है। हमारे यहां नालंदा और तक्षशिला विश्वविद्यालयों जैसे समृद्ध शिक्षा केंद्रों की गौरवशाली परंपरा रही है। हमें इस परंपरा को संरक्षित रखना चाहिए। 'विकसित भारत' केवल एक सपना नहीं बल्कि एक निश्चित उपलब्धि है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ शनिवार को मुंबई के यशवंतराव चव्हाण केंद्र में आयोजित केपीबी हिंदुजा कॉलेज के अमृत महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, अध्यक्ष अशोक हिंदुजा, हर्ष हिंदुजा, पॉल अब्राहम और प्रिंसिपल चंद्रकला जोशी भी उपस्थित थे।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमारा देश आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। देश की युवा शक्ति हमारी सबसे बड़ी ताकत है। हम अत्याधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी हैं। योजना विकास का मूल है। शिक्षा और प्रौद्योगिकी ऐसे कारक हैं जो समाज को बदलते हैं। भविष्य में उद्योग को शिक्षा क्षेत्र में निवेश करना चाहिए तथा बुनियादी ढांचे के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में योगदान देना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में अनुसंधान समाज के लिए उपयोगी होना चाहिए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वाध्याय को अधिक महत्व देना चाहिए क्योंकि शिक्षा एक आजीवन चलने वाली प्रक्रिया है। धनखड़ ने विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुजा समूह के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि हिंदुजा समूह का विभिन्न क्षेत्रों में कार्य सराहनीय एवं प्रेरणादायी है। हिंदुजा समूह ने इस परंपरा को कायम रखा है कि शैक्षणिक संस्थान अपने शिक्षकों के योगदान के कारण प्रसिद्ध होते हैं। हिंदुजा समूह ने समाज सेवा की विरासत को भी संरक्षित रखा है।

कार्यक्रम में चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने विभिन्न क्षेत्रों में हिंदुजा समूह के कार्यों की जानकारी दी। हिंदुजा ने कहा कि हिंदुजा समूह ने अपनी स्थापना के समय से ही समाज सेवा और सामुदायिक विकास पर जोर दिया है तथा संगठन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। इस अवसर पर विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार प्रदान किये। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत वृक्षारोपण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर