फरीदाबाद : ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, नहीं हुई पहचान

फरीदाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद जिले में नीलम फ्लाईओवर के नीचे से गुजरती रेलवे लाइन पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। एक 28-30 वर्षीय युवक ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। चश्मदीद के अनुसार जब वह शौच के लिए जा रहा था, तभी अचानक युवक को ट्रेन के सामने कूदते देखा। ट्रेन की गति और निकटता के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। जीआरपी एएसआई चेतराम ने बताया कि थाना प्रभारी राजपाल से सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल शवगृह में रखवाया। एएसआई चेतराम ने बताया कि शव की पहचान नहीं होने तक उसे 72 घंटे शवगृह में रखा जाएगा। यदि पहचान नहीं होती, तो पोस्टमॉर्टम के बाद सरकारी खर्च पर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। जीआरपी पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है। शव की पहचान होने पर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मृतक के पास से कोई ऐसे सबूत नहीं मिले हैं, जिससे उसकी पहचान हो सके या आत्महत्या की वजह का पता चल सके। मृतक ने हरे रंग की जैकेट, छापेदार शर्ट, सफेद बनियान, नीले रंग की जींस और काले जूते पहने हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर