फरीदाबाद : किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रिधिमा व विधिका कौशिक ने जीते स्वर्ण पदक 

फरीदाबाद, 6 फरवरी (हि.स.)। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय चौथी वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रिधिमा कौशिक और विधिका कौशिक ने स्वर्ण पदक जीता है। गुरुवार को फरीदाबाद लौटने पर दोनों बहनों का भव्य स्वागत किया गया। विधिका कौशिक ने 10 से 12 आयु वर्ग की किक लाइट और लाइट कान्टैक्ट में स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि रिधिमा कौशिक ने 13 से 15 आयु वर्ग के किक लाइट इवेंट तथा लाइट कॉन्टैक्ट में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय रेडक्रास सोसायटी की हरियाणा शाखा के सेवानिवृत राज्य महासचिव डीआर शर्मा ने दोनों खिलाडिय़ों को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि दोनों बेटियों ने किक बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। बेटियों की इस सफलता से गदगद पिता सुरेंद्र कौशिक ने कोच व शिक्षकों का आभार जताया है। सुरेंद्र कौशिक जींद जिले के गांव भोंगरा के रहने वाले है। दोनों बेटियां सेक्टर 9 के सेंट एन्थनी स्कूल में कक्षा आठवीं और नौंवी में पढ़ रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर