जींद, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। आरोप है कि पड़ोसी द्वारा मृतका का याैन शोषण किया गया था। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ यौन शोषण करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को पुलिस ने मृतका के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उसे नागरिक अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रेफर कर दिया मगर परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। वहां उपचार के दौरान सोमवार रात को उसकी मौत हो गई।
मरने से पहले महिला ने पुलिस को अपने बयान भी दिए। जिसमें उसने बताया कि उनका पडोसी हंसराज ने उसके साथ बलात्कार किया ओर अश£ील वीडियो भी बना ली। जिसके दम पर वह उसे ब्लैकमेल करता रहा और यौन शोषण करता रहा। उसकी हरकतों से तंग आकर उसने यह कदम उठाया है। सदर थाना के जांच अधिकारी सतीश ने बताया कि पुलिस ने मृतका के बयान के आधार पर आरोपित हंसराज के खिलाफ यौन शोषण करने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा