सड़क के किनारे संदिग्ध अवस्था में अधेड़ का मिला शव,पुलिस सहित एफएसएल टीम जांच में जुटी

अररिया, 18 जनवरी(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के कटहरा कबीर आश्रम के समीप सड़क के किनारे मंगलवार को 60 साल के दिलीप साह पिता स्व. गूजय साह का संदिग्ध हालत में शव मिला।सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,एसआई राजा बाबू पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के निर्देश पर मामले की जांच के लिए फोरेंसिक लेबोरेट्री (एफएसएल) टीम को बुलाया गया,जिन्होंने मौके पर से कई सैंपल कलेक्ट किए।मृतक दिलीप साह ढोलबज्जा पंचायत के कटहरा वार्ड संख्या एक का रहने वाला था और करीबन बारह पंद्रह साल पहले दूसरे स्थान से आकर घर बनाकर रह रहा था।मृतक को तीन बेटे और एक बेटी है।जबकि पत्नी की दो साल पहले मौत हो गई।मृतक के सभी बाल बच्चे बाहर दूसरे प्रदेशों में रहते हैं।

घटना को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर शव और उसके अगल बगल के इलाके का जायजा लिया गया।मामले की वैज्ञानिक अनुसंधान को लेकर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है,जो मौके से कई सैंपल को कलेक्ट किया।घटना के कारण को लेकर थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलकर कुछ कह पाने की बात कही।लेकिन प्रथमदृष्टया अज्ञात वाहन के ठोकर से अधेड़ दिलीप साह के मौत होने की आशंका जताई।मृतक का कोई भी रिश्तेदार अगल बगल में नहीं रहता है और स्थानीय लोगों को भी उनके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होने की बात करते हार्टिनों बेटे के दूसरे प्रदेश और बेटी के हैदराबाद में रहने की बात कही।बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर