कावेरी नदी में प्रदूषण व तटों पर अतिक्रमण रोकने काे गठित होगी टीम: डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने कावेरी नदी के उद्गम स्थल तालाकावेरी में किया स्नानबेंगलुरु में आज होने वाली कावेरी आरती में शामिल होंगे उपमुख्यमंत्री

कोडगु (भागमंडला), 21 मार्च (हि.स.)। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार को जीवनदायिनी व दक्षिण भारत की जीवनरेखा कावेरी नदी के उद्गम स्थल यहां तालाकावेरी में पवित्र स्नान किया और देश के सभी लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की। उपमुख्यमंत्री ने कावेरी

नदी में प्रदूषण और अतिक्रमण रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत बताई।

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शुक्रवार शाम को बेंगलुरु में होने वाली कावेरी आरती से पहले कोडगु जिले के पश्चिमी घाट की ब्रह्मगिरी पर्वतमाला में स्थित तालकावेरी में पूजा-अर्चना की। तालकावेरी में स्नान व पूजा अर्चना के बाद उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने यहां पत्रकारों

से वार्ता की। कावेरी नदी में प्रदूषण और अतिक्रमण संबंधी एक सवाल के जवाब मेें उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कावेरी नदी के प्रदूषण और नदी तटों पर अतिक्रमण को रोकने के लिए एक टीम गठित की जाएगी। इसकी भूमि, जल, इतिहास और विरासत को बचाने के लिए जो भी करना होगा, करेंगे। सबके सुझावों को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि विश्व जल दिवस के तहत एक सप्ताह तक जल संरक्षण अभियान चलाया जाएगा। कावेरी आरती का उद्देश्य जल का दुरुपयोग रोकने और इसका बुद्धिमानी से उपयोग करने के लिए जागरुकता पैदा की जाएगी।उन्होंने कहा कि नदी के तट पर कावेरी आरती आयोजन के लिए राशि पहले ही आवंटित कर दी गई है। मुजराई, सिंचाई, कन्नड़ और संस्कृति विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि कोडगु के कलाकार भी इस आरती आयाेजन में भाग लें।

उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी अच्छी बारिश हो और लोगों का जीवन बेहतर हो, इसके लिए प्रार्थना करता हूं। लोग पानी का दुरुपयोग न करें, इसके लिए शपथ दिलाई जाएगी। जागरुकता के सांकी झील पर कावेरी आरती का आयोजन किया गया है। उन्हाेंने कहा कि बेंगलुरू को कावेरी पेयजल आपूर्ति का 5वां चरण अब लागू हो गया है। यह सब कावेरी नदी की बदौलत संभव हो पाया है। मैंने केआरएस बाग के समर्पण के दौरान कावेरी आरती करने का वादा किया था और उसके लिए भी तैयारियां चल रही हैं। पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक पोन्न्णा, मंथर गौड़ा, बीडब्ल्यूएसएसबी के अध्यक्ष राम प्रसाद मनोहर और अन्य मौजूद रहे।

लोकसभा परिसीमन को लेकर 22 को चेन्नई में होने वाली बैठक में हाेंगे शामिल

उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि संसदीय क्षेत्रों के पुन:सीमांकन के विरोध में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन की बुलाई बैठक मेंशामिल हाेने के लिए जा रहा हूं। इस बैठक में उनके साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी हाेंगे। यह बैठक शनिवार काे चेन्नई में होगी।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के प्रस्तावित परिसीमन पर विचार-विमर्श के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गैर भाजपा पार्टियों के मुख्यमंत्रियों और अन्य राजनीतिक नेताओं की पहली बैठक 22 मार्च को चेन्नई में होने जा रही है। इस बैठक में केरल, तेलंगाना और पंजाब के मुख्यमंत्री, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, बीजू जनता दल (बीजद) नेता नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश से वाईएसआर कांग्रेस के मिधुन रेड्डी, कांग्रेस केरल राज्य प्रमुख के सुधाकरन, तृणमूल कांग्रेस, आईयूएमएल और पंजाब कांग्रेस के प्रतिनिधि बैठक में भाग लेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

   

सम्बंधित खबर