![](/Content/PostImages/e05a8b572f02e167c0227bf9c4a600e1_1916972004.jpeg)
देहरादून, 11 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने महान संत गुरु रविदास की जयंती की प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि संत रविदास का जीवन दर्शन संपूर्ण मानवता को एकता, सद्भाव और समरसता का संदेश देता है। उन्होंने प्रेम, करुणा और समानता के सिद्धांतों के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य किया। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से संत रविदास के विचारों को आत्मसात करने और समाज में भाईचारे और समानता को मजबूत करने का आह्वान किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal