वन विभाग की टीम पर हमले का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार, गोली लगी
- Admin Admin
- Feb 12, 2025
![](/Content/PostImages/0159df1df0dab0886bf1170c38c43f35_116870440.jpg)
फिरोजाबाद, 12 फरवरी (हि.स.)। थाना नसीरपुर पुलिस टीम ने मंगलवार की देर रात्रि में वन विभाग की टीम पर हमले के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके कब्जे से लूटी गई सरकारी रायफल भी बरामद की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि नसीरपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हरिहा के पास बीहड़ में मंगलवार को अवैध रूप से लकड़ी काटने की सूचना पर वन रेंजर श्यामू सिंह के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम पर लकड़ी काट रहे लोगों ने हमला किया था। हमले में वन दरोगा सहित दो लोग घायल हुए थे। हमलावर टीम के 2 असलाह भी ले गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष नसीरपुर राजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मंगलवार की देर रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि वन विभाग की टीम पर हमले का नामजद अभियुक्त ध्रुव मोटरसाइकिल से फरार होने कि फिराक में है। पुलिस टीम ने दतावली चौराहा यमुना एक्सप्रेसवे अण्डर पास के समीप चेकिंग शुरू की। तभी एक मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देख घबरा गया। हडबडाहट में मोटरसाईकिल फिसलकर गिर गयी। उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान ध्रुव पुत्र रामखिलाड़ी निवासी ग्राम हरिहा थाना नसीरपुर के रुप में हुई। इसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस व छीनी गई सरकारी रायफल बरामद हुई है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया है। यह नसीरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है। इसके साथ ही अन्य नामजद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़