हिसार : डॉ. बलजीत शास्त्री को मिला ऑनर ऑफ एस्ट्रोलॉजी अवार्ड

हिसार, 4 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजी

सोसायटी व आईआईएमटी युनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष

महाधिवेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बृजेश पाठक डिप्टी चीफ मिनिस्टर उत्तर

प्रदेश सरकार मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन आचार्य

महामंडलेश्वर गुरुदेव कैलाशानंदगिरी निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार की ओर से किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के चांसलर योगेश मोहन गुप्ता व एआईएफएएस

के अध्यक्ष डॉ. अरुण बंसल ने की। मंगलवार को आयोजित इस महाधिवेशन में हिसार से डॉ.

बलजीत शास्त्री को प्रतिभागी वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।

ज्योतिषाचार्य डॉ.

बलजीत शास्त्री ने वैदिक ज्योतिष पर अपने संबोधन में यथार्थ वैदिक पद्धति पर अपना वक्तव्य

दिया और उन्होंने वैदिक ज्योतिष को बढ़ावा देने हेतु आईआईएमटी युनिवर्सिटी और एआईएफएएस

की प्रशंसा की। वैदिक ज्योतिष को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार प्रसार

हेतु डॉ. बलजीत शास्त्री को ऑनर ऑफ एस्ट्रॉलॉजी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उपकुलपति डॉ. दीप शर्मा, प्रो. चांसलर डॉ. मयंक अग्रवाल, रजिस्ट्रार

डॉ. वी.पी. राकेश, चैप्टर चेयरमैन पंडित बृजभूषण शर्मा, विश्वविख्यात राज्य ज्योतिषी

पंडित कृपाराम उपाध्याय, एस्ट्रो एडवोकेट सुधा शर्मा सहित देशभर से अनेक विद्वानों

ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर