युवक द्वारा फोन से परेशान करने से आहत छात्रा ने लगाई फांसी, मौत

पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरूहमीरपुर, 03 मार्च (हि.स.)। युवक द्वारा फोन से परेशान करने के चलते बारहवीं की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली। छात्रा को फांसी में लटका देखकर परिजन आनन फानन में फंदे से उतारकर कस्बे के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरका निवासी भोला शर्मा परिवार सहित कस्बे के मराठीपुरा में किराए के मकान में रह रहे हैं। उनकी सत्रह वर्षीय पुत्री नीतू शर्मा ने अपने घर में फांसी लगा ली। जिसे मां सुनीता के देख लेने पर उसे फंदे से उतार कर कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा थी और अपने परिवार में दो भाईयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी। मृतका के पिता भोला शर्मा ने बताया कि बीते कुछ समय से उसके मोबाइल पर किसी कबीर नाम के लड़के जो पाटनपुर निवासी है का फोन आ रहा था। जिसके चलते वह काफी तनाव में रह रही थी। जिसके बाद मृतका ने अपने चाचा की लड़की को कानपुर फोन कर बताया था कि मुझे बचा लो नहीं तो मैं मर जाउंगी उसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर