आईआरपी द्वितीय, आईआरपी 13वीं और आईआरपी 21वीं बटालियन ने एक महीने का विशेष रिफ्रेशर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम किया शुरू
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

जम्मू, 4 अप्रैल (हि.स.)। पेशेवर कौशल, ज्ञान क्षमता निर्माण को बढ़ाने और बटालियन स्तर पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यालय आईआरपी द्वितीय बटालियन राजौरी, कंपनी मुख्यालय आईआरपी 13वीं बटालियन पट्टन और मुख्यालय आईआर 21वीं बटालियन परिहासपोरा, पट्टन में 01 महीने का विशेष रिफ्रेशर पाठ्यक्रम शुरू किया गया।
एजाज अहमद मलिक एसपी प्रभारी कमांडेंट आईआरपी द्वितीय बटालियन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए इस बात पर जोर दिया कि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम कर्मियों के पेशेवर कौशल और परिचालन दक्षता को बढ़ाएगा। प्रभारी कमांडेंट ने आगे कहा कि साइबर अपराध सामुदायिक पुलिसिंग तनाव प्रबंधन और पुलिसिंग के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
मलिक ऐजाज एसपी उप कमांडेंट आईआर 13वीं बटालियन ने कंपनी मुख्यालय पट्टन में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उप सीओ ने प्रशिक्षुओं को बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें नवीनतम उन्नति और सर्वाेत्तम प्रथाओं से लैस करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि पाठ्यक्रम विभिन्न पुलिसिंग पहलुओं में उनकी क्षमताओं को बढ़ाएगा।
बशीर अहमद एसपी प्रभारी कमांडेंट आईआर 21वीं बटालियन ने बटालियन मुख्यालय आईआरपी 21वीं बटालियन परिहासपोरा पट्टन में पाठ्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि विशेष पाठ्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य प्रशिक्षुओं की पेशेवर क्षमता को बढ़ाना और उन्हें विभिन्न तकनीकी प्रगति से लैस करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता