मानवाधिकारों पर कल से 6 दिवसीय आईटीईसी कार्यकारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम की शुरुआत

नई दिल्ली, 2 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत केंद्रीय विदेश मंत्रालय (एमईए) के सहयोग से ग्लोबल साउथ के राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थानों (एनएचआरआई) के वरिष्ठ स्तर के पदाधिकारियों के लिए मानवाधिकारों पर छह दिवसीय भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (आईटीईसी) कार्यकारी क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन 3 से 8 मार्च, 2025 तक नई दिल्ली में कर रहा है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अनुसार ग्लोबल साउथ के 14 देशों के एनएचआरआई के 47 प्रतिभागियों के इसमें भाग लेने की संभावना है। इनमें मेडागास्कर, युगांडा, समोआ, तिमोर लेस्ते, डीआर कांगो, टोगो, माली, नाइजीरिया, मिस्र, तंजानिया, मॉरीशस, बुरुंडी, तुर्कमेनिस्तान और कतर देश हैं। यह अनुकूलित कार्यक्रम भाग लेने वाले देशों के एनएचआरआई की आवश्यकता और पहले दिए गए फीडबैक के अनुसार विकसित किया गया है। क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण प्रदान करने में डोमेन ज्ञान और विशेषज्ञता वाले प्रतिष्ठित व्यक्ति संसाधन व्यक्ति होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन एनएचआरसी, भारत के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम 3 मार्च, 2025 को करेंगे।

कार्यक्रम का उद्देश्य मानवाधिकारों के विभिन्न आयामों, अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्यों में अंतर्दृष्टि प्रदान करना और विभिन्न एनएचआरआई के प्रतिभागियों के बीच जागरुकता बढ़ाने के लिए पिछले तीन दशकों में एनएचआरसी, भारत के अनुभव को साझा करना है। यह दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करना, सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ाना और व्यापक क्षमता निर्माण और अनुभव साझा करने के माध्यम से मानवाधिकार संरक्षण तंत्र में सुधार करना चाहता है। अपेक्षित परिणाम में मानवाधिकारों के अंतरराष्ट्रीय आयामों की बेहतर समझ विकसित करना, एनएचआरसी, मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में भारत के काम और इसकी सर्वोत्तम प्रथाओं की गहरी समझ, जिसे अन्य एनएचआरआई द्वारा अपनाया जा सकता है, एनएचआरआई के बीच बेहतर नेटवर्किंग, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देना और मानवाधिकारों के संरक्षण और संवर्धन में योगदान करने की बढ़ी हुई क्षमता शामिल है।

प्रतिभागी क्षेत्र में प्रख्यात व्यक्तियों और पेशेवरों द्वारा व्याख्यान और संवादात्मक सत्रों, सांस्कृतिक विसर्जन और क्षेत्र के दौरे में भाग लेंगे। यह पहल मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं की समझ और प्रशंसा बढ़ाने और एनएचआरआई के वरिष्ठ पदाधिकारियों के बीच क्षमता निर्माण में मदद करने के लिए एनएचआरसी के चल रहे आउटरीच प्रयासों का एक हिस्सा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर