यमुनानगर में अवैध खनन पर कार्रवाई,चार डंपर व लोडर पकड़े

यमुनानगर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। यमुनानगर के बेलगढ क्षेत्र में अवैध खनन करने वालों पर जिला खनन विभाग ने दबिश देकर अवैध खनन में लिप्त चार डंपर व एक लोडर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को जिला खनन विभाग इंजीनियर चंद्रभूषण तिवारी ने बताया कि गांव बेलगढ़ खनन क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर आज विभाग की टीम के द्वारा मौके पर दबिश दी व अवैध खनन में लिप्त चार डंपर एक लोडर को कब्जे में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अवैध खनन में लिप्त इन डंपरों पर कोई नंबर प्लेट तक नहीं थी,ताकि इन डंपरों से कोई दुर्घटना हो तो चालक व वाहन की पहचान नहीं हो सकें।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों के समक्ष ही एक डंपर चालक मौके से डंपर लेकर फरार हो गया। जबकि डंपर में ड्राइवर के साथ मौजूद एक होमगार्ड भी था। जिसे गाड़ी से धकेल कर अवैध खनन में लिप्त डंपर चालक फरार हो गया। जिस पर विभाग की ओर से केस दर्ज करवाया जा रहा है।

गौरतलब है जिला यमुनानगर में अवैध खनन जोरो पर है। जिस पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने बेलगढ़ में अस्थाई चौकी का भी निर्माण किया है। जिसमें दो होमगार्ड व एक एएसआई पुलिस कर्मी भी तैनात रहते है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर