लखनऊ में स्कूल-काॅलेज में नाैनिहालाें व नौजवानों ने खेली गुलाल से होली
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

लखनऊ, 12 मार्च(हि.स.)। लखनऊ में स्कूल-काॅलेज में नन्हें- मुन्नों से लेकर नौजवान छात्र-छात्राओं ने गुलाल-अबीर लगाकर होली खेली और छुट्टी से पहले एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दीं। स्कूलों के बच्चों ने परिसर के बाहर सड़क पर सुर्ख गुलाल से होली खेली तो वहीं पार्कों में बड़ी संख्या में स्कूल ड्रेस में बच्चे एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते मिले।
नेशनल काॅलेज के बाहर छात्र-छात्राओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए और हैप्पी होली चिल्लाते हुए एक-दूसरे को पर्व की शुभकामना दी। छात्राओं काजल एवं मनीषा ने कहा कि अब हम सभी दोस्त होली के बाद मिलेंगे। इसके लिए आज ही होली खेल ली गई है। होली में गुलाल का उपयोग कर उत्साह से पर्व मनाया गया है।
सीतापुर रोड स्थित एस.आर. ग्लोबल स्कूल में एमएलसी पवन सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं के मध्य पहुंचकर होली उत्सव कार्यक्रम में सहभागिता की। पवन सिंह चौहान ने काॅलेज के बच्चों संग हर्बल गुलाल से होली खेली और रंगोत्सव के महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने की छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
रेडियंस किड्स इंटरनेशनल प्राइमरी स्कूल में आयोजित होली मिलन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता सुधीर हलवासिया पहुंचे। सुधीर हलवासिया ने नन्हें- मुन्नों की पेंटिंग देखी और उन्हें गुलाल लगाकर होली पर्व के बारे में बताया। बच्चों को उपहार भेंट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सुधीर हलवासिया स्वयं भी बच्चों के साथ घुल-मिल गये।
शिया पीजी काॅलेज में एनसीसी से जुड़े छात्र-छात्राओं ने होली खेली। होली खेलते हुए छात्र-छात्राओं को एनसीसी इंचार्ज अजीत सिंह ने अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए होली के महत्व के बारे में बताया। छात्र-छात्राओं ने अपने इंचार्ज को भी अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
शहर में विभिन्न स्कूलों से अबीर-गुलाल रंगे हुए निकले छात्राओं एवं छात्रों ने एक दूसरे के साथ सेल्फी भी खींची। नगर निगम के पार्को में स्कूली छात्राओं ने अबीर से होली खेलते हुए वीडियो भी बनायी। एक-दूसरे को गुझिया खिलाकर एक बार फिर से होली में मिलने का वायदा किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र