इटली में 33 पदक जीतकर लौटे भारतीय एथलीटों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। इटली के ट्यूरिन में आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेल-2025 में पदक जीतकर लौटे भारतीय एथलीटों के दल ने मंगलवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। भारत के इन खिलाड़ियों ने कई स्पर्धाओं में 8 स्वर्ण, 18 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 33 पदक जीते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों के साथ मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “मुझे अपने एथलीटों पर बहुत गर्व है जिन्होंने इटली के ट्यूरिन में आयोजित विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में देश को गौरव दिलाया है। हमारे दल ने 33 पदक जीते हैं। पदक जीतने वाले एथलीटों के दल से संसद परिसर में मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई दी।”
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार