सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए इनर व्हील क्लब ने निकाली कार रैली

रामगढ़, 7 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इनर व्हीलक्लब ने नई पहल शुरू की है। शुक्रवार को क्लब के सदस्यों ने कार रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है। कार रैली को थाना चौक से क्लब की अध्यक्ष पिंकी पोद्दार के की ओर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली झंडा चौक, मेन रोड, बिजुलिया, रामगढ़ कॉलेज होते हुए पटेल चौक पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान यह संदेश दिया गया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय का कैंसर होता है। यह तब होता है जब सर्विक्स की परत में असामान्य कोशिकाएं विकसित होने लगती हैं। कैंसर के सामान्य लक्षणों में असामान्य रक्तस्राव, मासिक धर्म के बीच ब्लीडिंग, मल और मूत्र त्याग करते समय ब्लीडिंग हो सकते हैं।

संस्था के लोगों ने बताया कि सर्वाइवकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाया जाना उचित है। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एक प्रभावी उपाय है। महिलाओं का नियमित रूप से सर्वाइकल पैप स्मीयर टेस्ट होने से सर्विक्स में किसी भी परिवर्तन को पहले पता किया जा सकता है। 24 वर्ष की उम्र से लेकर 50 वर्ष की उम्र तक की महिलाओं को हर तीन साल में स्क्रीनिंग करानी चाहिए। 50 वर्ष के बाद, 64 वर्ष तक हर पांच साल में स्क्रीनिंग करानी चाहिए। रैली में सचिव नवालजीत कौर, शर्मिष्ठा दत्ता ,अनुराधा श्रॉफ, दीपा वडेरा, ममता बसंत, नीतू अग्रवाल, नमिता श्रॉफ, पिंकी बंसल , जेनेशा वडेरा, प्रियंका जैन, मेघा बगड़िया, जसमीत कौर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर