ककोलत महोत्सव का मंत्री डॉ प्रेम ने किया उद्घाटन, गीत संगीत का मचा धमाल
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

नवादा, 28 फरवरी (हि.स.)। नवादा के ऐतिहासिक स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में तीन दिवसीय ककोलत महोत्सव का उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने शुक्रवार को दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उनके साथ जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, नगर परिषद अध्यक्ष हिसुआ पूजा कुमारी, नगर परिषद अध्यक्ष वारिसलीगंज, जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता चन्द्रशेखर आजाद, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुमारी आदि के द्वारा भी दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
उद्घाटन संबोधन में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पहले ककोलत महोत्सव एक छोटा रूप में मनाया जाता था जो जिला प्रशासन, नवादा के प्रयास के कारण अब बड़े पैमाने पर मनाया जा रहा है, जिसके लिए जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरा नवादा जिला प्रशासन धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन बिहार के विकास की पहचान है।
जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने स्वागत भाषण में कहा गया कि ककोलत और नवादा एक दूसरे के परिचायक है, उन्होंने ककोलत के बारे में बताया कि नवादा ककोलत से जाना जाता है और ककोलत नवादा से। ककोलत जलप्रपात नवादा जिले में एक सुरम्य जलप्रपात है, जो मनोरम दृश्यों के कारण पर्यटकों को लुभान्वित करता है। ककोलत हमारी सांस्कृतिक पहचान है। यह भारत में सबसे अच्छे झरनों में से एक है एवं झरने का पानी पूरे वर्ष के लिए ठंडा रहता है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ककोलत को एक नई पहचान दिया गया।
महोत्सव के उद्घाटन के उपरांत विशिष्ठ अतिथियों को मोमेंटो और स्टॉल देकर सम्मानित किया गया ।तत्पश्चात् संगीत जगत के गायक सत्येन्द्र कुमार संगीत के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई, जिससे दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी एवं दर्शकों के द्वारा भी फरमाईश किया गया, जिसे सत्येन्द्र कुमार संगीत के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा कलाकारों को मोमेंटो एवं स्टॉल देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को लेकर उन्होंने नवादावासियों से अपील की है कि आप सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर संगीत का आनन्द लें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन