एसएसपी जम्मू ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत पुरा में टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

जम्मू, 19 मार्च (हि.स.)। युवाओं को एक मंच प्रदान करने और उनकी ऊर्जा को सकारात्मक तरीके से चैनलाइज़ करने के लिए आज सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह ने आर.एस. पुरा, जम्मू में किया।

इस अवसर पर, डीन पशु चिकित्सा विज्ञान और डायरी प्रौद्योगिकी संकाय राजिंदर सिंह कटोच, एसपी मुख्यालय जम्मू सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इरशाद हुसैन राथर-जेकेपीएस, एसडीएम आरएसपुरा सुश्री सीमा परिहार जेकेएएस, एसडीपीओ आरएसपुरा गुरमीत सिंह-जेकेपीएस और पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी शामिल रहे। इस अवसर पर नागरिक समाज और मीडिया बिरादरी के प्रमुख सदस्यों सहित दर्शकों की भारी भीड़ भी मौजूद थी।

इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट लीग-कम-नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। एसपी मुख्यालय जम्मू इरशाद हुसैन राथर-जेकेपीएस ने सभी मेहमानों और 10 टीमों के प्रतिभागियों का स्वागत किया और इस बात पर जोर दिया कि जम्मू और कश्मीर पुलिस हमेशा सकारात्मक गतिविधियों की तलाश में रही है और विभिन्न युवा जुड़ाव कार्यक्रमों को आयोजित करने में हमेशा सबसे आगे रही है और यह भी इस दिशा में एक कदम है। एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह-जेकेपीएस ने प्रतिभागियों से बातचीत करने के बाद युवाओं से खेलों में भाग लेने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन का एक मूल उद्देश्य उभरते युवाओं की छिपी प्रतिभा को तलाशना और उन्हें निखारना तथा उन्हें अपने कौशल को निखारने का अवसर प्रदान करना है और साथ ही उन्हें नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखना है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर