जम्मू, 3 फ़रवरी । लगन सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चर ने सोमवार को यहां अभिनव थिएटर कॉम्प्लेक्स स्थित राइटर्स क्लब में 5वां बसंत उत्सव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू के डीआईजी शिव कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. एस.पी. वर्मा ने की जबकि प्रसिद्ध लेखक एवं संगीतकार यशपाल यश ने सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। कर्यक्रम में नन्हे बाल कलाकारों ने अपनी मासूमियत और मधुर प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। ज्योत्सना डोगरा, आकाश संगराल, परमिता शर्मा, लगन वर्मा, आदित्य शर्मा, सार्थक वर्मा, शिंगारिका मल्होत्रा, अद्वैत वर्मा, रूहान जैन, अधन जैन, आयुष्मान भारद्वाज और कृतिका चौधरी जैसे प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण भजनों की श्रृंखला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अपने संबोधन में जम्मू के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने युवा कलाकारों द्वारा प्रदर्शित असाधारण प्रतिभा की सराहना की और समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा की युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा को संगीत की ओर मोड़ने के उनके अथक प्रयासों के लिए सराहना की। पद्मश्री डॉ. एस. पी. वर्मा ने अपने प्रेरक भाषण में युवा पीढ़ी से दृढ़ता अपनाने और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में दृढ़ रहने का आग्रह किया।
इस अवसर पर, गिरधारी लाल (महासचिव, एलएसएसी), शुभम मनमार (आईटी प्रभारी, एलएसएसी), रोहित बैंस (प्रचार सचिव, एलएसएसी), डॉ. अत्यंत शोभना शर्मा (सलाहकार, एलएसएसी), सुनील महाजन (सलाहकार, एलएसएसी), लोकेश चंद्र (सदस्य कार्यकारी, एलएसएसी), आशा केसर, उत्तम सिंह उत्तम, अशोक खजूरिया उपस्थित थे।