दलाई लामा ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बधाई पत्र

धर्मशाला, 17 मार्च (हि.स.)।तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी को बधाई पत्र भेजा है। उन्होंने कार्नी को लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने और प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी। दलाई लामा ने पत्र में कहा कि वे खुद को मानद कनाडाई नागरिक मानते हैं।

दलाई लामा ने कनाडा के जीवंत लोकतंत्र पर गर्व जताया। दलाई लामा ने कहा कि कनाडा की यात्राओं के दौरान वहां के लोगों की मैत्री और स्नेह ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया है। तिब्बती नेता ने कनाडा सरकार और वहां की जनता का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि तिब्बती लोगों को कनाडा से मिल रहे निरंतर समर्थन के लिए वे कृतज्ञ हैं। दलाई लामा ने यह बात पहले भी कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्रियों से साझा की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर