सीयू जुलाई से शुरू करेगा ऑनलाइन कार्यक्रम : प्रो. बंसल
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/811e4d683500a8333a456d470c35611b_819802638.jpg)
धर्मशाला, 06 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में इसी सत्र से अर्थशास्त्र, इतिहास और राजनीति विज्ञान विभाग में एमए, एमसीए और एमबीए कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से शुरू किए जा रहे हैं। इसी संबंध में धौलाधार परिसर-एक के सेमिनार हाल में वीरवार से दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने की।
कुलपति प्रो. बंसल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की कमेटी को इस कार्यशाला के आयोजन की बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय एक नई पहल इसी साल करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। जल्द ही उनकी संख्या में इजाफा किया जाएगा। उन्होंने इग्नू से आईं अधिकारियों का भी स्वागत किया और कहा कि निश्चित रूप से इस दो दिवसीय कार्यशाला को आयोजित किए जाने का उद्देश्य पूरा होगा। विश्वविद्यालय अब शोध के साथ हर क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहा है। यह पहल भी उसी दिशा में की जा रही है। कुछ समय से विश्वविद्यालय अपनी पहचान को और सशक्त बनाने में कामयाब हुआ है।
इसके बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. विशाल सूद ने कहा कि इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद संकाय सदस्यों को इस कार्यशाला का महत्व बताया।
कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा ने कहा कि कुलपति प्रो. बंसल के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय लगातार अपनी छवि में तरक्की कर रहा है। इस मौके पर संकाय सदस्यों, तकनीकी स्टाफ को ई-सामग्री (ई-लर्निंग सामग्री) का विकास, वीडियो व्याख्यान का विकास, ओईआर का उपयोग और यूजीसी-डीईबी दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन कार्यक्रमों के विभिन्न पहलुओं से रूबरू करवाया जा रहा है। दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के सह-निदेशक डा. चमन लाल ने सभी का इस कार्यशाला में भाग लेने पर आभार जताया।
इस मौके पर कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा, दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. विशाल सूद, डॉ. ज्योत्सना दीक्षित, अतिरिक्त निदेशक, राष्ट्रीय दूरस्थ शिक्षा नवाचार केंद्र, इग्नू और प्रो. अनीता प्रियदर्शनी निदेशक, स्टाफ ट्रेनिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन (स्ट्राइड) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया