मास्टर्स गेम्स की मेजबानी करेगा धर्मशाला, 20 से 26 अप्रैल तक होगा आयोजन
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
धर्मशाला, 04 फ़रवरी (हि.स.)।
मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश द्वारा नेशनल मास्टर्स गेम्स-2025 का आयोजन धर्मशाला में 20 से 26 अप्रैल को किया जाएगा। इस बाबत मंगलवार को धर्मशाला में बैठक कर आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस प्रतियोगिता में 24 विभिन्न खेलों में देश भर के पांच से छह हज़ार के करीब खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। धर्मशाला में गेम्स का पोस्टर व मैस्कॉट लांच किया गया।
सुपर मास्टर गेम्स एंड सपोर्टर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सीईओ एवं हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि नेशनल मास्टर गेम्स-2025 का आयोजन धर्मशाला में किया जा रहा है। जिसके लिए महत्वपूर्ण बैठक करते हुए पोस्टर व मैस्कॉट स्नो लैपर्ड जिसे स्नोले नाम दिया गया है, को भी रिलीज किया गया। उन्होंने बताया कि गेम्स 20 से 26 अप्रैल तक कि जाएगी, जिसमें 30 वर्ष आयु से अधिक के खिलाड़ी भाग ले पाएंगे। एथेलेटिक्स, तीरंदाजी, योगा, आर्म रैसलिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, डॉट गेम, रस्साकसी, पावरलिफ्टिंग, टेनिस बॉल क्रिकेट, भारोतोलन, स्विमिंग, स्क्वैश, चैस, खो खो, जुडो और कराटे सहित कुल 24 गेम्स शामिल होंगे। इसमें पांच हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। इसे पिछले सात वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए 14 विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पांच वर्ष का गैप के ग्रुप रख गए हैं, इसमें 95 से एक सौ आयु वर्ग तक के लोग व खिलाड़ी भी भाग लेते हैं।
अध्यक्ष विनोद ने कहा कि देश को खेलों में आगे बढ़ाने व युवाओं को प्रेरित करने के लिए इस तरह के खेल महाकुंभ का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय गेम्स बिलासपुर में हो चुकी है, जिसमें राज्य के 400 के करीब खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके हैं। अध्यक्ष ने कहा कि मास्टर गेम्स नेशनल के बाद इंटनेशनल वल्र्ड मास्टर गेम्स के लिए आठ मई से ताईवान के लिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि 200 के करीब खिलाडिय़ों को चयनित किया जाएगा। पिछले वर्ष भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया था, जिसमें काफी अधिक मेडल अपने नाम किए थे। उन्होंने बताया कि स्विमिंग इवेंट को चड़ीगढ़ में सात व आठ अप्रैल को ही कर लिया जाएगा। अध्यक्ष विनोद ने कहा कि ओपनिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री को भी निमंत्रण दिया जाएगा। अधिकतर खेल पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में एथलेटिक ट्रैक और इंडोर स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे, जबकि शूटिंग की प्रतिस्पर्धा पुलिस रेंज स्कोह में होगी। स्विमिंग की प्रतिस्पर्धा छह से सात अप्रैल को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित की जाएगी, हिमाचल प्रदेश में 50 मीटर का स्विमिंग पूल उपलब्ध नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया