धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग करते गुजरात की युवती की मौत, पायलट उपचाराधीन

धर्मशाला, 19 जनवरी (हि.स.)।

धर्मशाला के इन्द्रूनाग साइट में पैराग्लाइडिंग की टेंडम फ्लाइट करते समय गुजरात की युवती की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना टेक ऑफ करते ही पैराग्लाइर के गहरी खाई में गिरने से पेश आई है। गुजरात के अहमदाबाद की 19 वर्षीय पर्यटक युवती की मौत होने से उसके परिजन सदमे में हैं। वहीं पैराग्लाइडर पायलट भी इस हादसे में घायल हुआ है, जिसे हल्की चोटें आई हैं। पायलट को जोनल अस्पताल धर्मशाला में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार किया गया है।

एसपी कांगडा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि एक महिला पर्यटक की पैरागलाइडिंग की टेंडम फ्लाइट के समय मौत हुई है। इसे लेकर धर्मशाला पुलिस स्टेशन की टीम की ओर से जांच पड़ताल की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम गुजरात के अहमदाबाद की महिला पर्यटक 19 वर्षीय भावेश्वर ख़ुशी पुत्री जिग्नेश निवासी नारनपुरा अहमदाबाद गुजरात को लेकर पायलट मुनीष कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी टऊ चोहला धर्मशाला ने टेंडम फ्लाइट भरी थी। इन्द्रूनाग साइट से टेकऑफ सही से न होने पर पैराग्लाइडर दुर्घनाग्रस्त हो गया। जिसके बाद महिला पर्यटक व पायलट को जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों की ओर से पर्यटक युवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पायलट का उपचार चल रहा है। महिला पर्यटक गुजरात की रहने वाली थी, और अपने परिवार के साथ धर्मशाला घूमने के लिए आई थी।

वहीं, पैराग्लाइडर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सुरक्षा को लेकर फिर से बड़े सवाल उठना शुरू हो गए हैं कि शाम के समय उड़ान क्यों करवाई जा रही थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी एडवेंचर स्पोर्ट्स में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसमें धर्मशाला में इससे पहले भी एक मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई बार पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट घायल भी हुए हैं। पैराग्लाइडिंग के सहायक के टेक ऑफ साईट से लटक जाने से वह बाद में गिर गया था और उसकी मौत हुई थी। अब पर्यटक की मौत होने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

उधर एसपी कांगड़ा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर