जमा दो की रद्द अंग्रेजी विषय की परीक्षा अब 29 मार्च को
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

धर्मशाला, 10 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बीते सात मार्च को रद्द की गई जमा दो की अंग्रेजी की परीक्षा अब 29 मार्च को होगी। बोर्ड के सचिव मेजर डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों में अब यह परीक्षा 29 मार्च को सांयकालीन सत्र में 2 बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि बीते सात मार्च को होने वाली प्लस टू कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा इसलिए रद्द कर दी गई थी क्योंकि परीक्षा से एक दिन पूर्व चंबा जिला के चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के दौरान जमा दो का ही प्रश्नपत्र का बंडल खोल दिया गया था। उन्होंने बताया कि अब 29 मार्च को जमा दो के नियमित उम्मीदवारों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा/कम्पार्टमेंट/केवल अंग्रेजी/प्रदर्शन सुधार/राज्य मुक्त विद्यालय परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया