बंद हुई डाक जीवन बीमा पालिसी को पुनः चालू करवाने का मौका

धर्मशाला, 18 फ़रवरी (हि.स.)। बंद हुई डाक जीवन बीमा पालिसियों को पुनः चालू करने के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा अभियान छेड़ा जाएगा। अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मण्डल रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी एक मार्च से 31 मई तक विशेष अभियान के अंतर्गत ग्राहक बंद पॉलिसियों को चालू करवाने के लिए डिफाॅल्ट राशी में छूट का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि एक लाख तक के रिवाइवल राशी के डिफाॅल्ट पर 25 प्रतिशत अधिकतम 2500 रुपए, 1 लाख से 3 लाख तक के रिवाइवल राशी के डिफाॅल्ट पर अधिकतम 3000 और 3 लाख से अधिक की राशी पर 30 प्रतिशत यानि अधिकतम 3500 की छूट दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर