नगरोटा बगवां में अब विधायक आपके द्वार कार्यक्रम होंगे आयोजित : बाली

धर्मशाला, 08 फ़रवरी (हि.स.)।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि दस फरवरी से 16 फरवरी तक नगरोटा विस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में विधायक आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि निजी कारणों से वह दस दिन से नगरोटा विस क्षेत्र में प्रवास नहीं कर पाए हैं क्योंकि उनके पारिवारिक रिश्तेदार नसीब चंद चौधरी दिल्ली में उपचाराधीन हैं, जो कि दादा के घनिष्ठ मित्र रहे हैं तथा दादा के देहांत के बाद नसीब चंद ने 13 वर्ष की आयु से लेकर विकास पुरूष जीएस बाली का मार्गदर्शन कर एक पिता की भूमिका भी निभाई है तथा उनके बेटे वीरेंद्र कुमार पाॅल ने मुश्किल वक्त में विकास पुरूष जीएस बाली के ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव की किडनी भेंट कर उनके जीवन में एक चाचा की भूमिका निभाई थी। उस समय परिवार के किसी भी सदस्य का ब्लड ग्रुप विकास पुरूष जीएस बाली से मैच नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि वीरेंदर कुमार पॉल देश के सर्वोत्तम संस्थान के शीर्ष पद पर कार्यरत हैं, लेकिन पिताजी के प्रति उनका प्रेम, समर्पण और निस्वार्थ त्याग हमारे लिए सदा प्रेरणा रहेगा। उनके इस अतुलनीय प्रेम के कारण, हमारे जीवन में भगवान के बाद उन्ही का स्थान है। आज उनकी तबीयत ’बेहद नाजुक’ है, और वे ’एम्स अस्पताल, दिल्ली के आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं’। इस कठिन समय में, हम सबकी प्रार्थनाएँ और शुभकामनाएँ उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अर्पित हैं। उन्होंने कहा कि चैधरी नसीब चंद 1963 से 1966 तथा 1968 से 1970 तक नगरोटा बगबां में बतौर खंड विकास अधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं इसके साथ ही देहरा में एसडीएम तथा बिलासपुर में एडीएम के पद भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उच्च प्रशासनिक पदों पर रहते हुए जनहित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उच्च प्रशासनिक पदों पर रहते हुए जनहित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि दादाजी चैधरी नसीबचंद जी की हालत में पहले से कुछ सुधार हुआ है, परंतु स्थिति अभी भी गंभीर है। ऐसे में मेरे लिए उनके पास रहना बेहद आवश्यक था, और इसी वजह से मैं पिछले कुछ दिनों से एम्स दिल्ली में उनके परिवार के साथ मौजूद हूं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर