सोनीपत जिला नेटबॉल चैम्पियनशिप में खरखौदा की शानदार जीत

सोनीपत, 19 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

में आयोजित विभिन्न नेटबॉल चैम्पियनशिप में खरखौदा ब्लॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए

सभी वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता 18-19 मार्च को गीवाना के स्पोर्ट्स

कॉम्प्लेक्स में हुई, जिसमें प्रथम सब-जूनियर मिक्स्ड नेटबॉल, तृतीय सब-जूनियर फास्ट

फाइव नेटबॉल और तृतीय सीनियर मिक्स्ड नेटबॉल चैम्पियनशिप शामिल थीं।

नेटबॉल

एसोसिएशन के जिला महासचिव अंकित द्वारा दी गई सूचना के अनुसार प्रथम सब-जूनियर मिक्स्ड

नेटबॉल के लड़कों के वर्ग में खरखौदा ने फाइनल में गोहाना ब्लॉक को 25-22 से हराया।

लड़कियों के वर्ग में भी खरखौदा ने गोहाना को 15-12 से मात दी। दोनों वर्गों में खरखौदा

ने पहला, गोहाना ने दूसरा और राई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तृतीय सब-जूनियर फास्ट

फाइव नेटबॉल के लड़कों के फाइनल में खरखौदा ने गोहाना को 22-19 से हराकर प्रथम स्थान

हासिल किया, जबकि लड़कियों के वर्ग में भी खरखौदा विजयी रहा।

सीनियर

वर्ग में भी खरखौदा का दबदबा कायम रहा। तृतीय सीनियर फास्ट फाइव पुरुष वर्ग के फाइनल

में खरखौदा ने गोहाना को 20-17 से और महिला वर्ग में 18-15 से हराया। सभी प्रतियोगिताओं

में खरखौदा पहले, गोहाना दूसरे और राई तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर

पर अजीत सरपंच, नरेश कोच, हंसवीर, संदीप ठेकेदार, अंपायर संसार कोच, आदित्य, निशु,

निखिल, रक्षिका, सनी और रीना जैसे ऑब्जर्वर मौजूद रहे। हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन और

जिला सोनीपत नेटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर

सम्मानित किया। विजेताओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। यह आयोजन युवा

प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेल भावना को बढ़ावा देने में सफल रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर